19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा से पहले 2200 सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सहायक पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा से पहले बड़ी सौगात दी है. सीएम ने सहायक पुलिसकर्मियों को 1 साल का सेवा विस्तार देने का आदेश दिया है. इस आदेश के आधार पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजेगा.

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा से पहले बड़ी सौगात दी है. झारखंड के सीएम ने एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर सेवा अवधि में विस्तार देने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद अब गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजेगा.

2,200 सहायक पुलिसकर्मियों ने ली राहत की सांस

मुख्यमंत्री के इस आदेश से झारखंड में अनुबंध पर नियुक्त 2,200 सहायक पुलिसकर्मियों (महिला और पुरुष) ने राहत की सांस ली है. इन सबको अपनी नौकरी जाने की चिंता सता रही थी. सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि 8 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच सभी 12 जिलों (दुमका, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और लातेहार) में समाप्त होने वाली थी.

Hemant Soren Gift: कैबिनेट में आयेगा सेवा विस्तार का प्रस्ताव

गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ. इसलिए सहायक पुलिसकर्मियों को आशंका थी कि रक्षाबंधन के दौरान ही अनुबंध समाप्ति का लेटर उन्हें थमाया जा सकता है. हेमंत सोरेन के इस आदेश से अब उनकी चिंता समाप्त हो जायेगी. सीएम के आदेश के बाद गृह विभाग की ओर से एक प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जायेगा. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा एक साल के लिए बढ़ जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2024 में वेतन में हुई थी 3 हजार रुपए की वृद्धि

वर्ष 2024 में लंबे समय तक चले आंदोलन के बाद सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर विचार किया गया था. उनका वेतन 10 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया गया था. झारखंड सहायक पुलिसकर्मी एसोसिएशन के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने कहा था कि सहायक पुलिसकर्मियों से जिला पुलिस का काम लिया जाता है, लेकिन वेतन होमगार्ड से भी कम है. इस पर भी विचार किया जाये.

इसे भी पढ़ें

Ranchi news : सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम को एक्स पर किया मार्मिक पोस्ट, कहा : हमें बंधुआ मजदूर समझती है सरकार

सहायक पुलिसकर्मियों का वेतन व अनुबंध बढ़ाने को सरकार तैयार, आंदोलनकारी स्थायीकरण की मांग पर अड़े

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel