रांची. एचइसी प्रबंधन ठेकाकर्मियों को रखने के लिए एजेंसी का चयन करेगा. इसके लिए निविदा निकाली जायेगी. भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी प्रबंधन को इस प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय ने अस्थायी रूप से नियुक्त कर्मियों पर आपत्ति व्यक्त की है. मंत्रालय का कहना है कि अगर अस्थायी कर्मी 240 दिनों तक लगातार कार्य करते हैं, तो उन्हें नियम के आधार पर स्थायी करना होगा. इसलिए प्रबंधन एक बार फिर एचइसी में नियुक्त अस्थायी कर्मियों के लिए निविदा निकालेगा. अगर निविदा में किसी भी एजेंसी का चयन नहीं होता है, तो अस्थायी कर्मियों को एक दिन या इससे अधिक दिनों तक कार्य से वंचित रखा जायेगा और फिर दोबारा प्रबंधन ठेका मजदूरों को अस्थायी रूप से नियुक्त करेगा. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन ने लगभग एक वर्ष तक आंदोलन कर रहे ठेका कर्मियों को नवंबर माह में अस्थायी रूप से नियुक्त किया था.
फरवरी माह में एचइसीकर्मियों को वेतन मिलने की संभावना : लीलाधर सिंह
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री सह झारखंड प्रदेश इंटक के संयुक्त महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि एचइसी कर्मियों को फरवरी माह के अंत तक वेतन मिलने की संभावना है. उक्त बातें उन्होंने निदेशक कार्मिक, निदेशक उत्पादन और निदेशक वित्त के साथ वार्ता के बाद कही. उन्होंने कहा कि एचइसी की वित्तीय स्थित दयनीय है. आकांक्षा, एनटीपीसी से मिलने वाला रुपये तकनीक कारणों से फंस गया है. प्रबंधन पूर्व में आपूर्ति किये गये कार्यादेश (विवादित) को वार्ता कर इसका हल निकालने का प्रयास कर रहा है, ताकि वेतन भुगतान और कार्यशील पूंजी की व्यवस्था हो सके.
इएसआअ की सुविधा का हल एक सप्ताह में निकाल लिया जायेगा
लीलाधर सिंह ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे कामगार के बच्चों को विशेष कर 10वीं व 12वीं कक्षा की फीस का प्रबंधन स्कूल व्यवस्थापक से बात कर उचित हल निकालेगा. ईएसआई की सुविधा का हल एक सप्ताह में निकाल लिया जायेगा. बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले कामगार का अप्रैल व मई 2023 तक का इएमआई बैंक एकाउंट में प्रबंधन की ओर से जमा कर दिया गया है. इसी तरह को-ऑपरेटिव के पैसे मई-जून 2022 तक का और एलआइसी का पैसा नवंबर 2023 तक का दे दिया गया है. मौके पर गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार, राजेंद्र कांत महतो, उपेंद्र सिंह, जगन्नाथ राम, धनंजय श्रीवास्तव, रमेश चंद्र पांडेय, सुनील कुमार मांझी, अनूप राज, आरएम बैठा, महादेव महतो, शैलेश कुमार, बुद्धिराज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है