15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के तहत की जायेगी स्वास्थ्य समीक्षा

सामाजिक-आर्थिक सर्वे की स्वास्थ्य समीक्षा को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

रांची. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के तहत राज्य में स्वास्थ्य समीक्षा शुरू की जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. तुपुदाना स्थित सप्तऋषि सेवा भवन में लगाये गये शिविर में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को सर्वेक्षण संबंधी जानकारी दी गयी.

शिविर का उदघाटन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के झारखंड राज्य के क्षेत्रीय प्रमुख उप महानिदेशक डॉ विनीत कुमार व सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक रमन तिरुनेलवेली वेंकटरमन ने किया. डॉ कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभागी घरेलू सामाजिक उपभोग व स्वास्थ्य को लेकर व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. सर्वेक्षण अंडमान और निकोबार के दुर्गम इलाकों को छोड़ कर संपूर्ण भारत में किया जायेगा.

झारखंड में नमूनों का आकार 576 प्रतिदर्श का होगा

झारखंड राज्य में इसके नमूनों का आकार 576 प्रतिदर्शों का होगा. सांख्यिकी और मात्रात्मक अनुसंधान विधियों में किसी बड़ी संख्या में से चुनी हुई एक छोटी सी मात्रा को प्रतिदर्श कहा जाता है. यह माना जाता है कि प्रतिदर्श के सांख्यिकीय गुण पूरी संख्या के सांख्यिकीय गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं. सर्वेक्षण देश के सतत विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से एकत्रित किये जाने वाले आंकड़ों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. यह प्रशिक्षण समाज के किसी वर्ग तक और किसी स्थान पर कौन सी योजना लागू की जानी चाहिए, उसके आकलन में सहयोग करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel