26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2023: हरितालिका तीज मनाने के लिए रांची की महिलाएं कर रहीं तैयारी, करेंगी विशेष शृंगार

तीज को लेकर सबसे ज्यादा साड़ी दुकान में भीड़भाड़ नजर आ रही है. दुकान में भी तीज को लेकर साड़ी व सूट की डिमांड हो रही है. दुकानदारों की माने तो इस बार तीज में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. सबसे ज्यादा साटन, जॉर्जट, कोरा सिल्क की डिमांड रही है.

अखंड सौभाग्य की कामना लिये महिलाएं 18 सितंबर (सोमवार) को हरितालिका तीज का व्रत रखेंगी. सोलह शृंगार कर भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना कर कथा सुनेंगी. राजधानी में तीज के लिए घरों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. महिलाएं ठेकुआ और पेडुकिया सहित अन्य प्रसाद बनाने में जुटी हैं. राजधानी के बाजार में साड़ी सूट की खरीदारी से लेकर शृंगार और पूजन सामग्री की खरीदारी भी जोरों पर हो रही है. तीज को लेकर पार्लरों में भी अच्छी खासी लाइन लगी हुई है.

चूड़ी लहठी की डिमांड

तीज में कपड़ों के साथ मैचिंग चूड़ी लहठी लेने के लिए शृंगार दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. महिलाएं साड़ी सूट की मैचिंग चूड़ी की खरीदारी करती नजर आ रही हैं. अपर बाजार के दुकानदारों ने बताया कि कांच की प्लेन चूड़ी, छह पीस बाला, आठ पीस बाला, मेटल चूड़ी, डिजाइन की गयी आठ पीस चूड़ी काफी पसंद की जा रही है. वहीं नयी नवेली दुल्हन को लहठी काफी भा रही है. यह लहठी 350-880 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है. वहीं स्टोन व मिरर चूड़ी 50-150 रुपये डब्बा बिक रही है.  

सूट साड़ी की खरीदारी

तीज को लेकर सबसे ज्यादा साड़ी दुकान में भीड़भाड़ नजर आ रही है. दुकान में भी तीज को लेकर साड़ी व सूट की डिमांड हो रही है. दुकानदारों की माने तो इस बार तीज में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. सबसे ज्यादा साटन, जॉर्जट, कोरा सिल्क की डिमांड रही है, जो की 1500-8000 तक के रेंज में बिक रही है. वहीं सिल्क, बंधेज, इंब्रोडरी, स्टोन वर्क, कांजीवरम, आसाम सिल्क जैसी साड़ियां भी महिलाओं को पसंद आ रही हैं.

दान सामग्री की खरीदारी

राजधानी में महिलाएं तीज के लिए दान सामग्री की खरीदारी करती दिखीं. इसमें डलिया में सजी शृंगार सामग्री के अलावा अन्य समान की खरीदारी करने में लगी हैं. डलिया में एक मीटर कपड़ा, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, आइना सहित अन्य सामग्री रहती है. पूजा दुकान संचालक अमित ने बताया कि बांस की डलिया 10-50 रुपये प्रति पीस मिल रही है. शृंगार सामग्री के साथ 60-150 रुपये तक के रेंज में है.

Also Read: Hartalika Teej 2023: इस दिन है हरतालिका तीज, ऐसे सजाएं पूजा की थाली, इन चीजों को ना जाएं भूल

मेंहदी और पार्लरों में बढ़ी भीड़

तीज के दिन हर महिला सोलह शृंगार कर खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए अभी से पार्लरों में सजने संवरने के लिए बुकिंग करा चुकी हैं. वहीं मेहंदी के लिए भी एडवांस बुकिंग की जा रही है. पार्लर संचालिका अनिमा ने बताया कि तीज के दिन लाइट मेकअप महिलाएं कराना पसंद करती हैं. इस दिन महिलाएं सुंदर दिखने के लिए पार्लर में पहले से ही फेसियल, हेयर कट, क्लीनअप आदि करा रही हैं. वहीं तीज के दिन पार्लर आकर तैयार होंगी. 17 सितंबर को बुकिंग पर बुकिंग आ रही है.

पेडुकिया से महका बाजार

तीज बाजार में गुजिया, ठेकुआ और अनरसा की महक चारों तरह फैली हुई है. गुजिया और ठेकुआ कई महिलाएं घर पर तैयार करती हैं, जबकि कई महिलाएं मिठाई दुकान से खरीदारी कर लेती हैं. ऐसे में मिठाई दुकानों में प्लेन सूजी और खोवा वाले पेडुकिया की डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं अनरसा भी पूजा में रखी जाती है, इसलिए मिठाई दुकानों में सादा और खोवा अनरसा मिल रहा है.

विदेश में भी महिलाएं कर रहीं खास तैयारी

मैं हरितालिका तीज का व्रत पिछले 23 सालों से करती आ रही हूं. तीज के लिए सासु मां मुझे भारत से सरगी जैसे नये कपड़े, सोलह शृंगार की सामग्री और मेवा आदि हर वर्ष भेजती हैं. अब गुजिया बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. तीज के दिन यहां के लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा करती हूं. इस व्रत में मैं 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हूं और दूसरे दिन पूजा और पंडितों को दान दक्षिणा अपनी श्रद्धा के अनुसार देती हूं. घर में बड़ों का आशीर्वाद लेकर दूसरे दिन पारण करती हूं.

-रीना गुप्ता, सिंगापुर

मैं 2012 से हरितालिका तीज का व्रत कर रही हूं. यहां अकेले ही करती हूं. घर पर कथा सुनकर पूजा-अर्चना करती हूं. यहां पर मुझे सामूहिक रूप से तीज पूजा के बारे में जानकारी नहीं है. इस बार भी अकेले ही करने की तैयारी है. कथा ऑनलाइन पिता से सुनती हूं. यहां पूजा सामग्री और प्रसाद आदि मिल जाते हैं. लेकिन शिव की प्रतिमा नहीं बन पाती है. इसलिए भगवान की तस्वीर रखकर पूजा कर लेती हूं. सोलह शृंगार कर पूजा-अर्चना कर पति और बड़ों का आशीर्वाद लेती हूं.

-पूजा, कनाडा

मेरा हरितालिका तीज का चौथा साल है. यहां अकेले ही पूजा करनी पड़ती है. क्योंकि यहां पूजन सामग्री से लेकर मिठाई आदि नहीं मिलती है. इसलिए घर पर ही लड्डू पेड़ा बना कर शिव पार्वती जी की पेंटिंग फोटो रख कर पूजा कर लेती हूं. पूजन सामग्री में धूप दीप बत्ती जैसी सामग्री कुछ ऑनलाइन साइट पर मिलती है तो वहीं से मंगा लिये हैं. इस बार मां तीज लेकर फ्रांस आयी है. काफी सामान वह लेते आयी हैं. इसलिए पूजा में दिक्कत नहीं होगी.

-सोनम लाल, फ्रांस

हरितालिका तीज का व्रत पिछले 14 सालों से कर रही हूं. यहां आने के बाद शुरू में अकेले किये. फिर सामूहिक रूप से करना शुरू किया. यहां मंदिर में महिलाएं सोलह शृंगार करके एकत्रित होकर पूजा करती हैं. कथा सुनती हैं और दान दक्षिणा देती हैं. यहां प्रसाद के लिए सारी सामग्री और पूजन सामग्री आसानी से मिल जाती है. सास भी हर साल तीज के लिए साड़ी और सोलह श्रृंगार की सामग्री आदि इंडिया से भेज देती हैं. कई बार उन्होंने यूएस आकर मेरे साथ तीज की हैं. घर पर कथा सुन कर पूजा संपन्न की है. इस बार भी सामूहिक रूप से पूजा करने की तैयारी है.

-शिल्पी प्रसाद, यूएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें