श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी गुरुपर्व पर नगर कीर्तन, भक्ति और सेवा से गूंजा कृष्णा नगर
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया. पुष्पों से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर पांच निशानची और पांच प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से सुबह 5:30 बजे प्रारंभ हुआ. स्त्री सत्संग सभा और कीर्तन मंडली ने पूरे मार्ग में धर्म हेत साका जिनि कीआ सीसु दीआ परु सिररु न दीआ…, गुर चरणी जा का मनु लागै दूखु दरदु भृमु ता का भागै…, तेग बहादर के चलत भयो जगत को शोक…, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर… सहित विभिन्न शबद गायन कर कॉलोनी की गलियों में भक्ति का वातावरण बनाया. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंद्र सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की चंवर सेवा की. अर्जुन देव मिड्ढा, आशु मिड्ढा और नवीन मिड्ढा ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. नगर कीर्तन कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों और चौक–चौराहों से होता हुआ आगे बढ़ा और अंत में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर मनीष मिड्ढा द्वारा की गयी अरदास के साथ दिन के 10 बजे संपन्न हुआ. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे जल छिड़क कर व झाड़ू लगाकर पूरे रास्ते की सफाई की. सभी चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा की गयी और नमकीन, मिष्ठान प्रसाद, चाय और दूध की सेवा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया.सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने समूह साध-संगत से गुरु घर से जुड़े रहने का आह्वान किया. उन्होंने 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सुबह आयोजित होने वाले दीवान में भी इसी प्रकार बढ़-चढ़कर उपस्थित होने की अपील की. नगर कीर्तन में द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिड्ढा, सुरेश मिड्ढा, हरगोबिंद सिंह, महेश सुखीजा, बिनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, कवलजीत मिड्ढा, मोहन काठपाल, सुभाष मिड्ढा, लक्ष्मण दास मिड्ढा, पवनजीत सिंह खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, दिनेश गाबा, शेंकी मिड्ढा, कमल धमीजा, कौशिक अरोड़ा, जीवन मिड्ढा, वेद प्रकाश मिड्ढा, हरीश मिड्ढा, अमरजीत गिरधर, रमेश पपनेजा, इंदर मिड्ढा, कंवलजीत मिड्ढा, राकेश गिरधर, सूरज झंडई, भूपिंदर सिंह, कमल मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, कमल अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, प्रताप तलेजा, अशोक बजाज, विनय मिड्ढा, सोनू खुराना, बॉबी खत्री, हरविंदर सिंह, उमेश मुंजाल, जसपाल मुंजाल, अजय मुंजाल, भरत गाबा, इशान काठपाल, नीरज सरदाना, रमेश तेहरी, अमन डावरा, गीता कटारिया, गुड़िया मिड्ढा, मंजीत कौर, नीता मिड्ढा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, मीना गिरधर, बिमला मिड्ढा, बंसी मल्होत्रा, मनोहरी काठपाल, अमर मुंजाल, खुशबू मिड्ढा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, श्वेता मुंजाल, रजनी मक्कड़, गूंज काठपाल, गरिमा अरोड़ा, ऊषा झंडई, किरण अरोड़ा, बबीता पपनेजा, रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी, सुषमा गिरधर, पायल मल्होत्रा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

