14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधान संघ सम्मेलन के बहाने झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

रघुवर दास ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में 22800 किलोमीटर सड़क एवं 30 लाख घरों को बिजली दी. ग्राम प्रधानों का मानदेय शुरू कराया. आंदोलनकारियों को मोदी सरकार ने सम्मान दिया. गांव में बैठकर, चौपाल लगाकर विकास योजना बनायी. भाजपा द्वारा शुरू लाभकारी योजनाओं को हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया.

नामकुम. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. गांव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. पंचायती राज व्यवस्था होनी चाहिए. वे रांची के नामकुम स्थित राजाउलातू में रांची जिला ग्राम प्रधान संघ की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा लोकतंत्र की जड़ ग्राम प्रधान एवं गांव की जनता है. गांवों को सशक्त बनाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका है. नारी के बिना सृष्टि अधूरी है. इसलिए उन्हें आगे बढ़ाना है. हमारी सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सखी मंडल बनाया. डायन बिसाही, दहेज हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कदम उठाए एवं कई योजनाएं शुरू कीं. किसानों के लिए सम्मान योजना बनाई, जिससे 22 लाख किसानों को लाभ मिला.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

रघुवर दास ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में 22800 किलोमीटर सड़क एवं 30 लाख घरों को बिजली दी. ग्राम प्रधानों को मानदेय शुरू कराया. राज्य के लिए बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों को केंद्र की मोदी सरकार ने सम्मान दिया. गांव में बैठकर, चौपाल लगाकर विकास योजना बनायी. भाजपा द्वारा शुरू लाभकारी योजनाओं को हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया. वर्तमान सरकार चाहती है राज्य का आदिवासी हर क्षेत्र में पिछड़ा रहे. चुनाव में झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया. जल जंगल जमीन, बालू, कोयला, खनिज को लूटा जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी दयनीय है. कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, संघ के अध्यक्ष उमेश बड़ाइक ने भी संबोधित किया. ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्या एवं मांगों को रखा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मुंडा, समीर राय, सुषमा देवी, सुरेंद्र महतो सहित सभी ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बेटी की मौत पर ओडिशा से घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से टकरा गयी तेज रफ्तार बाइक

शिवलोक धाम मरासिल्ली बनेगा आध्यात्मिक केंद्र

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ एवं शिव मंदिर की भौगोलिक स्थिति बहुत ही मनोरम है. यह स्थान देश स्तर पर विकसित होगा एवं देश स्तरीय सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्र बनेगा. यहां के विकास में लगे ट्रस्ट के सदस्य सराहनीय कार्य कर रहे हैं. इसे विकसित करने के लिए कार्य किया जाएगा. श्री दास शिवलोक धाम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे एवं पूजन कार्य कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों से मंदिर एवं पर्वत के विकास पर चर्चा की. मौके पर अध्यक्ष दयानंद राय, उपाध्यक्ष पितांबर राय, सचिव अशोक राय, कोषाध्यक्ष रुद्रेश्वर राय, भीम राय, रिंकू राय, दिनेश सिंह,मधु राय, गोवर्धन राय, रविन्द्र खंडित आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, हेमंत कैबिनेट ने लगायी इन प्रस्तावों पर मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें