रांची/सरायकेला. भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने फिर एक बार लव जिहाद का मामला उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. श्री सोरेन ने सोशल साइड एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि सरायकेला के बाद धनबाद की बेटी के साथ एफिडेविट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है. पूर्व सीएम ने कहा कि लगातार लव जिहाद कर रहे इन लोगों को कोई बताये कि झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं है. धनबाद की बेटी की उभ्र भी 19 वर्ष बतायी जा रही है. पूर्व सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि जब झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम (2017) के तहत राज्य में धर्म परिवर्तन से पहले उपायुक्त/ जिलाधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है और उसके उल्लंघन पर सजा का भी प्रावधान है, तो फिर सरकार ऐसे धर्मांतरण करने एवं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है. कहा कि नीमडीह मामले में जब लड़का व लड़की दोनों एक ही गांव (झिमड़ी) के रहने वाले हैं, तो फिर तथाकथित धर्म परिवर्तन के लिए आसनसोल और विवाह के लिए वीरभूम (बंगाल) का सर्टिफिकेट क्यों बनवाया गया. झारखंड के नियमों को दरकिनार कर ऐसे फर्जी दस्तावेजों के बल पर क्या साबित करने का प्रयास हो रहा है. किसके संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि सरकार इन मामलों पर इस तरह खामोश बैठी है, मानो कुछ हुआ ही नहीं है. उन्हें हमारे समाज के बिगड़ते ताने-बाने व बेटियों से ज्यादा अपने वोट-बैंक की चिंता है. इन मुद्दों पर समाज को जागरूक होकर सख्त कदम उठाना होगा, अन्यथा ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

