ओरमांझी.
खीराबेड़ा स्थित मैदान से महज 100 गज की दूरी से पुलिस ने गुरुवार की अल सुबह चुटुपालू गांव निवासी किशुन प्रजापति के पुत्र देवनारायण कुमार (39) का शव बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनारायण बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पत्नी रेखा देवी को मकर संक्रांति सह कृषि प्रदर्शनी मेला ऑर्केस्टा देखने कहकर निकला था. रात नौ बजे तक वह घर नहीं आया तो परिजन खोजने निकले. सुबह में ग्रामीणों ने मेला स्थल में गड्ढे में शव देखा. उसकी पहचान देवनारायण के रूप में की और उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया. पत्नी रेखा देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव का कहना है की जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.फोटो 1, मृतक का फाइल फोटो, 2, रोते बिलखते परिजन.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

