रांची. दुर्गा पूजा महोत्सव, मूर्ति विसर्जन और रावण दहन जैसे आयोजनों को लेकर रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. अरगोड़ा तालाब परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाये कि कौन सी समिति किस तालाब में प्रतिमा विसर्जन करेगी. विशेष प्रकाश व्यवस्था की जाये. उचित साफ-सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये. खतरनाक स्थलों को रिबन, बांस और बल्लियों से घेरा जाये. छठ महापर्व से पहले पाथवे में पेवर ब्लॉक लगाया जाये.
एंट्री प्वाइंट पर समतलीकरण कार्य शीघ्र पूरा करें
जगन्नाथपुर रावण दहन स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था समारोह से पहले और बाद में सुनिश्चित की जाये. समिति के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से पहचान पत्र धारण करने का निर्देश दिया गया. एंट्री प्वाइंट पर समतलीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गयी. समिति की ओर से डस्ट की मांग की गयी, जिस पर प्रशासक ने आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. चलंत शौचालय की अस्थायी व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया.तालाब की तत्काल सफाई का निर्देश
जगन्नाथपुर तालाब निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने पाया कि तालाब की तत्काल सफाई की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सफाई के लिए वीड हार्वेस्टिंग मशीन का प्रयोग किया जाये. अभियंत्रण शाखा को तालाब पर पाथवे निर्माण का कार्य करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि गंदगी की जल्द सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने जगन्नाथपुर स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी दौरा किया. उन्होंने दवा की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

