18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : गिरिडीह की घटना प्रायोजित, दोषियों पर सरकार कार्रवाई करेगी : सुदिव्य सोनू

घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि वह राजनीति रोटियां सेंकने गये थे. उन्होंने एकतरफा बयान दिया.

रांची. होली के दिन गिरिडीह में हुई घटना पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला प्रशासन इसके कारणों की पड़ताल में जुटा है. यह घटना देश में चल रहे भड़काऊ बयानबाजी का परिणाम है. प्रशासन की सक्रियता के कारण शांतिपूर्वक माहौल बना हुआ है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कही. श्री सोनू ने कहा कि यह घटना प्रायोजित थी. झारखंड की गंगा-जमुना तहजीब को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर उन्होंने कहा कि वह राजनीति रोटियां सेंकने गये थे. उन्होंने एकतरफा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि किसी भी घटना में एक पक्ष दोषी नहीं होता है. इस घटना में दोनों समुदाय के लोग दोषी हैं. झारखंड की जनता ने पूर्व में रघुवर दास को खारिज किया और आगे भी खारिज करेगी.

गिरिडीह की घटना में भाजपा के नेताओं का हाथ : इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेता राज्य को शर्मसार करने में लगे हैं. गिरिडीह की घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया. इसमें भाजपा के नेताओं का हाथ है. सबकी रक्षा के लिए सरकार कृतसंकल्प है. बीजेपी के लोगों ने दंगा कराया. रघुवर दास घटना में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. वह अधिकारियों को धमका रहे हैं. सनातन धर्म का ठेका भाजपा ने नहीं दिया है. राज्य सरकार सभी धर्मों की रक्षा करेगी. रघुवर दास का समय समाप्त हो गया है. वह झारखंड का माहौल खराब नहीं करें. इस घटना में जो भी शामिल है, उन पर कार्रवाई होगी.

देश श्रीलंका की तरह गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा : हफीजुल

अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देश में पाकिस्तान, बाबर, अकबर, बांग्लादेशी व औरंगजेब पर राजनीति हो रही है. देश खतरनाक स्थित में है. श्रीलंका की तरह गृहयुद्ध की स्थिति में देश बढ़ रहा है. रघुवर दास की मानसिकता ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का कोई काम नहीं है. सिर्फ समाज में आग लगा रहे हैं. भाजपा नेता समाज को जोड़ने का कभी काम नहीं करते हैं. गिरिडीह की घटना इसका उदाहरण है. भाजपा के नेता जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, वह सही नहीं है. झारखंड भागवान बिरसा की भूमि है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जहर उगल रहे हैं.

विशेष समुदाय को खुश करने का प्रयास कर रही सरकार : प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग से भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि गिरिडीह की घटना सरकार के कामकाज पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. सरकार एक विशेष समुदाय को खुश करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने नामकुम की घटना पर कहा कि सरकार को एक समुदाय ने नहीं जिताया है. सरकार को इससे चेतना चाहिए, नहीं तो जनता दोबारा मौका नहीं देगी.

राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है : पूर्णिमा दास

भाजपा विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. गिरिडीह की घटना में राज्य सरकार एक पक्ष को खुश करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के एक मंत्री कह रहे हैं कि कौन बाहरी और कौन भीतरी है. आदिवासी समाज आज आंदोलन कर रहा है. सिर्फ मीडिया में आने के लिए सरकार के मंत्री व विधायक बयानबाजी करते हैं. सरकार का दायित्व है कि दोनों पक्षों से बात करे और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये. सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel