मैक्लुस्कीगंज. सीसीएल रोहिणी करकट्टा दस एमटीवाइ ओपन कास्ट परियोजना विस्तारीकरण को लेकर पांच राजस्व गांव में ढोल बजाकर आम सूचना का प्रचार-प्रसार किया गया. रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देश पर खलारी अंचल क्षेत्र के करकट्टा, तुमांग, नावाडीह, हेसालौंग, मायापुर में ग्रामीणों के बीच चौक चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया. बताया गया कि पांच गांव में सीसीएल एनके क्षेत्र की रोहिणी करकट्टा (10 एमटीवाइ ओसीपी) परियोजना को प्रारंभ करने की प्रक्रिया की जा चुकी है. इस क्रम में वर्णित पांच गांव की 2133.25 एकड़ या 8623 हेक्टेयर लगभग भूमि कोयला धारक क्षेत्र (अर्जन एवं विकास ) अधिनियम 1957 के सेक्शन 9(1) के तहत अधिग्रहण किया जा चुका है. प्रचार कर बताया गया कि कोयला धारक क्षेत्र (अर्जन एवं विकास) अधिनियम 1957 के सेक्शन 11(1) व आगे की अन्य प्रक्रिया की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है. प्रचार के दौरान सीसीएल के लैंड एंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सतपाल सिंह, मो0 अफ़रोज़, अमित साहू, मिथलेश कुमार अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है