18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजा की खेती करने के आरोप में रांची के तीन युवा अहमदाबाद से गिरफ्तार

पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गांजा की खेती के लिए सुनियोजित तरीके से करीब डेढ़ महीने पहले शेला के एपलवुड में आर्किड लिगेसी के फ्लैट नंबर 1501 और 1502 को किराये पर लिया था

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने गांजा की खेती करने के आरोप में एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें रांची निवासी रवि मुरारका, वीरेन मोदी और रितिका प्रसाद का नाम शामिल है. इस पूरे मामले में सबसे चौंकानेवाली बात यह है कि गांजा की यह खेती फ्लैट के अंदर छोटे-छोटे गमलों में की जा रही थी. एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने 100 से ज्यादा गांजे के पौधे की फलियां जब्त की हैं.

पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने गांजा की खेती के लिए सुनियोजित तरीके से करीब डेढ़ महीने पहले शेला के एपलवुड में आर्किड लिगेसी के फ्लैट नंबर 1501 और 1502 को किराये पर लिया था. 35 हजार रुपये के किराये पर ये फ्लैट िलये गये थे. यहां गांजे के पौधे की हाइड्रोपोनिक्स विधि से खेती की जा रही थी. इस तकनीक के जरिये बिना मिट्टी के ही पौधों को उगाया जाता है. इसके लिए छोटे-छोटे हाइटेक गमलों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

गांजा के पौधे को पनपने के लिए माकूल तापमान और आर्द्रता मिलती रहे, इसके लिए फ्लैट के अंदर दो हाइटेक ग्रीनहाउस लगाये गये थे. साथ ही सर्किट का जाल बिछाया गया था, जिससे पौधों की सिंचाई की जा रही थी. इस विधि से गांजा की गुणवत्ता अच्छी होने की उम्मीद रहती है. आरोपियों में शामिल रवि मुरारका ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है. यह पूरी तकनीक उसी ने तैयार की थी. वहीं, रितिका की जिम्मे यह सुनिश्चित करना था कि ग्रीन हाउस का तापमान 16 से 20 डिग्री के बीच रहे, ताकि पौधों की ग्रोथ अच्छी हो.

गांजे की यह खेती फ्लैट में रहनेवाले लोगों की सतर्कता से पकड़ी गयी है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फ्लैट में बड़े-बड़े पार्सल आ रहे थे. आसपास के लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel