कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र में बिजनेस के नाम पर रुपये की ठगी के मामला में कोकदोरो निवासी सरफराज अंसारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी नाजरे आलम ने सरफराज से बिजनेस में निवेश कराने के नाम पर 13 जनवरी 2024 को 2 लाख 25 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिये थे. आरोपी ने मुनाफा के साथ मूलधन वापस करने की बात का एकरारनामा किया था. लेकिन जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने आरोपी से कई बार पैसे की मांग की. हालांकि आरोपी उन्हें एक चेक दिया, जो बाउंस कर गया. पीड़ित ने नाजरे आलम से पैसे लौटाने की मांग की. जिसके बाद आरोपी ने पैसे लौटाने से साफ इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि बिजनेस के नाम पर नाजरे ने रूद कच्छप, महावीर मुंडा, अतीक अहमद व गुल मोहम्मद अंसारी से भी कुल 20 लाख रुपये लिये हैं. वे सभी प्राथमिकी में गवाह बने हैं. आरोपी ने सारे पैसे आइडियल फाउंडेशन के नाम के खाता में लिये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है