23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: न्यू ईयर से पहले रिलीज हुआ कल्लू का ‘ढक्कन हटाके मक्खन खियवलS’ गाना, तृषाकर मधु के साथ जोड़ी हिट

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया रोमांटिक गाना रिलीज होते ही छा गया है. तृषाकर मधु के साथ उनकी केमिस्ट्री, प्यार भरे बोल और धड़कता म्यूजिक फैंस को दीवाना बना रहा है. क्या आपने यह सॉन्ग देखा. अभी पढ़ें इस स्टोरी के बारे में…

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कल्लू के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है और उनके सॉन्ग्स पर जमकर रील्स बनते हैं. आज यानी 29 दिसंबर 2025 को अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘ढक्कन हटाके मक्खन खियवलS’ रिलीज हुआ है. कल्लू के इस नए गाने का टीजर बीते दिन ही रिलीज हुआ था. उसी के साथ सॉन्ग रिलीज की जानकारी भी साझा की गयी थी. टीजर देखकर ऐसा लग रहा था कि ये एक रोमांटिक गाना है और असलियत में यह गाना रोमांटिक और प्यार से भरा है.

कल्लू के साथ तृषाकर मधु की जोड़ी सुपरहिट

इस सॉन्ग को IVY Bhojpuri Bawaal के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसी चैनल पर रविवार को टीजर रिलीज किया गया था. गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. वहीं पूरे गाने में कल्लू के साथ तृषाकर मधु अपनी अदाओं का जादू बिखेर रही हैं. सॉन्ग का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने दिया है. 

यहां सुनें पूरा गाना

खेसारी के 1 जनवरी गाने ने मचाया धमाल

दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत होते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल बन गया है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नए साल का खास तोहफा लेकर आई है. दोनों का यह नया गाना नए साल की मस्ती, पार्टी मूड और खुशियों से भरा हुआ है, जिसे सुनते ही फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. गाने में नए साल की फील पूरी तरह देखने को मिलती है. बीट्स तेज हैं, म्यूजिक फ्रेश है और लिरिक्स सीधे दिल से जुड़ते हैं. खेसारी लाल यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज गाने में जान डाल देती है.

यह भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu Viral Bhojpuri Song: ‘लगाई दिहीं चोलिया के हुक’ गाने से कल्लू हुए थे वायरल, सॉन्ग के बोल ने मचाई सनसनी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel