13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

मेसरा.

फर्जी वेबसाइड बनाकर नौकरी का झांसा देने व डिजिटल ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बीआइटी ओपी पुलिस व बिहार की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों में आदर्श कॉलोनी रोड नंबर एक रामकृष्णा नगर, खेमनीचक, थाना-रामकृष्णानगर, जिला पटना के निवासी विकास कुमार (26) पिता केदार महतो, आकाश कुमार उर्फ लुडी (28) पिता महेन्द्र प्रसाद (ग्राम थालपोस, पोस्ट भटटा, थाना पकरीबरावां, जिला नवादा बिहार) मनीष कुमार (27) पिता अजय प्रसाद ग्राम पलटपूर, पोस्ट कटौना, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा बिहार) चन्द्रपाल पटेल (22) पिता विजय कुमार, ग्राम थालपोस, पोस्ट भटटा, थाना पकरीबरावां, जिला नवादा बिहार के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआरओ 01 एफके 7006 है. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह के सदस्य फर्जी बेवसाइट बनाकर किसी को नौकरी दिलाने, साइबर अरेस्ट करते थे. आरोपियों ने बीआइटी थाना क्षेत्र के नेवरी विकास के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता खुलवाया था. जिसमें ठगी का पैसा जमा होता था. बैंक कर्मियों ने उक्त खाता पर नजर बनाये हुए थे, जिसके बाद उन्हें अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली. बैंक प्रबंधक एकता उपाध्याय ने कहा कि ठग रुपये निकालने आये थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाशB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel