रांची. पॉक्सो की विशेष अदालत में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप कर हत्या करने के मामले में सुनवाई हुई. मामले में ट्रायल फेस कर रहे चार आरोपी अंगद सिंह मुंडा, महेंद्र मुंडा, केशव महतो और नरेंद्रनाथ महतो उर्फ हरेंद्रनाथ महतो को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामला साल 2019 का है. घटना सोनाहातू थाना क्षेत्र की है. कोटांगदाग गांव में एक घर से नाबालिग छात्रा का शव दुपट्टे से लटका मिला था. अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि नाबालिग से पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जब छात्रा ने आरोपियों के पहचाने जाने की बात कही, तब उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके दुपट्टे से शव को लटका दिया गया था. नाबालिग इंटर की छात्रा थी और वह बुंडू के एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही थी. शव बरामद होने के छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है