9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने होसिर में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास किया

बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने गुरुवार को होसिर गांव में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.

पिपरवार. बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने गुरुवार को होसिर गांव में दो पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. डीएमएफटी फंड से बननेवाली उक्त दोनों सड़कों की प्राक्कलन राशि 80 लाख रुपये है. पहली सड़क होसिर मेन रोड से हंसातु तक 550 मीटर व ग्रामीण चांदो महतो के घर से गंवाट स्थल तक 300 मीटर लंबी होगी. इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि पिपरवार कोयलांचल से लेकर सुदूरवर्ती गांव बुंडू तक हमने कई सड़कों का शिलान्यास किया है. उनमें से कई सड़क बन कर तैयार हो चुके हैं और कई निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोयलांचल में लोगों को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध होंगी. यहां विकास की गंगा बहेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण मंडल, रीना देवी, धीरेंद्र कुमार शर्मा, विनाेद सिंह, माधुरी देवी, रामलाल महतो, अर्जुन महतो, धर्मनाथ महतो, काशीनाथ महतो, मोहन महतो, शिवनाथ महतो, अवधेश महतो, नरेश महतो, तारकेश्वर महतो, मुकेश महतो, काशी महतो, राजेंद्र महतो, नारायण महतो, अश्विनी कुमार दाराद, दिलीप कुमार अंबष्ठ, दिलेश्वर महतो, कमला महतो, उमेश महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel