रांची. हनुमान नगर बूटी मोड़ स्थित पंच मंदिर देवधाम का 16 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर सुबह में रुद्राभिषेक शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रुद्राभिषेक पंच मंदिर के पुजारी आरएस ब्रह्मचारी ने किया. उनके साथ मुख्य यजमान अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार और प्रमोद कुमार सपत्नी उपस्थित हुए. रुद्राभिषेक के बाद हवन, पुष्पांजलि और आरती की गयी.
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन हुआ
स्थापना दिवस पर सात दिनों तक आचार्य 1008 श्रीराम प्रपन्नाचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया. इसी के बीच श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान यज्ञ भी संपन्न हुआ. इस आयोजन में अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे, सचिव विजय कुमार सिंह, पीबी शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अनिल कुमार सिंह और अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है