25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : उर्सुलाइन एलुमिनी मीट में जुटीं पूर्ववर्ती छात्राएं, पुराने दिनों के जश्न में नहाया कैंपस

उर्सुलाइन गर्ल्स हाइस्कूल के कैंपस में पुराने दिनों का जश्न मना. अवसर था रविवार को पूर्ववर्ती छात्राओं के मिलन समारोह का.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. उर्सुलाइन गर्ल्स हाइस्कूल के कैंपस में पुराने दिनों का जश्न मना. अवसर था रविवार को पूर्ववर्ती छात्राओं के मिलन समारोह का. इसमें 1972 बैच से लेकर कुछ साल पहले तक पास आउट हुई छात्राएं शामिल हुईं. मिलन समारोह में शामिल होने के लिए 1995 बैच की शालिनी चंद्रा मलेशिया से पहुंचीं. उनकी साथी डॉ रश्मि शर्मा पटना, मेनका रानी दिल्ली, रश्मि महाजन गुड़गांव और विनीता कुमारी दिल्ली से आयी थीं. वर्षों बाद स्कूल पहुंचने पर इनकी आंखों में चमक और चेहरे पर बचपन सी खुशी देखते ही बन रही थी. कैंपस वहीं सालों पुरानी हंसी और शरारत से गुलजार हो उठा था.

ये फिजा चमन, ये घटा पवन, ओस की ये बूंदें कर रही हैं आपका स्वागतम्…

आयोजन सचिव डॉ अर्चना शर्मा 1985 बैच की छात्रा थीं. उन्होंने कहा कि उस समय मुझे पैरालिसिस हो गया था. कई महीने के इलाज के बाद जब स्कूल आयी, तो यहां सिस्टर जूलिया, सिस्टर बर्नाड. मृदुला दीदी ने जिस तरह संभाला वह अविस्मरणीय है. वहीं से हौसला मिला कि आज मैं भी डॉक्टर हूं. प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने कहा कि एक बार हम सभी फिर से अपने स्कूल में हैं. यह अनुभव और प्रेरणा का संगम है. इस दौरान वर्तमान छात्राओं ने पूर्ववर्ती छात्राओं का स्वागत : ये फिजा चमन, ये घटा पवन, ओस की ये बूंदें कर रही हैं आपका स्वागतम्…से किया. वहीं पुरानी छात्राओं ने गाया : अलबेला मौसम करता है स्वागतम्. 1987 बैच की नेहा शर्मा ने कविता पाठ किया. साथ ही ममता शर्मा की पुस्तक पांच कहानियां और शुभाश्री सिंह की पुस्तक शेफालिका का लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर जूलिया, प्रोविंशियल सिस्टर ईवा, मदर सुपीरियर सिस्टर डोरेथिया सहित पूर्ववर्ती छात्राएं कनक सोमानी, स्वर्णलता किरण, सना अनम, अर्चना लाल आदि शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel