पिपरवार.
राय स्थित आंबेडकर मैदान में रविवार को पांच दिवसीय शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर व बॉल को किक कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उदघाटन मैच एसपी ब्रदर्स बनाम सोसो की टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सोसो की टीम एक गोल से विजयी रही. दूसरा मुबाबला बमने बनाम जामडीह टीम के बीच हुआ. इसमें जामडीह की टीम 1-0 से विजयी रही. सेमी फाइनल टीम के चयन के लिए विजेता टीम सोसो बनाम जामडीह के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सोसो की टीम 1-0 से विजयी रही. मौके पर खलारी थाना प्रभारी जयदेव टोप्पो, मुखिया शीला देवी, भाजपा नेता फूलेश्वर महतो, राजू गुप्ता, नागेश्वर महतो, सुमन देवी, एतवारा महतो, तारकेश्वर महतो, प्रदीप उरांव, दीपक कुमार महतो, सोनू कुमार, कोलेश्वर कुमार, संतोष महतो, श्रवण कुमार, झालेश्वर महतो, जय प्रकाश महतो, राम कुमार, भुइयां, ब्रह्मदेव उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

