पिपरवार. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन की वजह से पिपरवार कोयलांचल में ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. सोमवार को वातावरण में धुंध व आसमान में बादल होने से लोग ठंड से बेचैन हो गये. सुबह 10 बजे धूप निकली, लेकिन एक घंटे बाद ही फिर से आसमान में बादल छा गये. जिससे लोग दिन में भी ठंड से परेशान हो गये. कार्यस्थलों पर लोग अलाव जला कर काम करते देखे गये. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. ब्लेजर और स्वेटर पहनने के बाद भी वे स्कूल जाते वक्त कांप रहे थे. हालांकि न्यूनतम तापमान दो दिन पूर्व से तीन डिग्री ज्यादा थी. पर, धूप नहीं निकलने व ठंडी हवाओं के बहने से ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा था. ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में लोग सुबह में ज्यादा ठंड का अनुभव कर रहे हैं. लेकिन तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है. बचरा अस्पताल में ज्यादातर सर्दी-बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. सोमवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

