रातू.
विद्युत विभाग के अफसरों ने मंगलवार को रातू थाना क्षेत्र के आमटांड़ में सघन छापामारी अभियान चलाया. अभियान में सात लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. उनके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तथा जुर्माना भी लगाया गया. इनमें इदरीश अंसारी पिता याकूब अंसारी पर 18 हजार, बबली देवी पति कंदरू साहू पर 18 हजार, माधुरी देवी पति सुरेंद्र मेहता प नौ हजार, फूलमानी देवी पति विक्रम मिर्धा पर नौ हजार, पूनम देवी पति राजेश मिर्धा पर नौ हजार, मुकेश मिर्धा पिता गणेश मिर्धा पर नौ हजार एवं मंजू देवी पति रंथू साहू पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. अभियान में सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु वर्मा, सारणी पुरुष, नवनीत चौबे, शिव शंकर प्रसाद, भीम कुमार सिंह शामिल थे.बिजली चोरी के आरोप में चार पर केस व जुर्माना
चान्हो.
बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को बिजली की चोरी के खिलाफ प्रखंड में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सिलागांई के शकील अंसारी, नवदी के मोहम्मद नदीम, मोहम्मद इजरायल अंसारी और तजमुल अंसारी बिजली चोरी करते पाये गये. सभी पर प्रति व्यक्ति 20 हजार 496 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उनपर चान्हो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. छापामारी अभियान में विभाग के एसडीओ, जेई, एसडीओ तथा स्थानीय बिजली कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

