रांची. आयुषी पराशर को प्रतिष्ठित समझे जानेवाले फादर मार्क डी ब्रोवर मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनकी इस उपलब्धि पर राजधानी के सोसाइटी फॉर रूरल इंडस्ट्रियलाइजेशन की ओर से डॉक्टर्स कॉलोनी भरमटोली बरियातू परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मां निरुपमा सिंह और अभिनंदन कुमार की मौजूदगी में उन्हें विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तौर पर प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार शामिल रहे.
नेट परीक्षा में 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
आयुषी ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टायार्य ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं. मार्क डी ब्रोवर एसआरआइ परिषद के संस्थापक सदस्य और उपाध्यक्ष थे. उन्होंने झारखंड के हजारों आदिवासियों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किये. उनकी स्मृति में स्थापित यह पुरस्कार एसआरआइ कर्मियों के बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है