पिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर छह सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों में अशोक परियोजना के स्टोर कीपर प्रमोद कुमार मिश्रा, लोडिंग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, डंपर ऑपरेटर शंकर राम, ईपी इलेक्ट्रीशियन उमेश कुमार श्रीवास्तव, सीएचपी-सीपीपी परियोजना के आर्म गार्ड सुरेश मोची व आदेश पालक लालदेव करमाली का नाम शामिल है. जीएम संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को बुके दे कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. सीसीएल की ओर से उन्हें सेवा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, मिक्सी ग्रैंडर, बर्तन सेट आदि भेंट किये गये. समारोह के दौरान प्रबंधन ने बताया कि पांच सेवानिवृतकर्मियों का ग्रेच्यूटी, सीएमपीएफ, पेंशन तैयार है. एक कर्मी का तकनीकी कारणों से पेंशन व सीएमपीएफ सेटल नहीं हो पाया है. कार्मिक विभाग सीएमपीएफ विभाग के संपर्क में है. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की. संचालन कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार ने किया. मौके पर अशोक वेस्ट पीओ विमल कुमार, एएफएम, एसओपी नागेश गोपाल, शिशिर गर्ग, डीके शर्मा, सतीश पांडेय, कामेश्वर राम, इस्लाम अंसारी, रतनलाल, विद्यापति सिंह, धनेश्वर गंझू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

