18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : पारिवारिक विवाद में जीजा ने साले पर चलायी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल, जीजा और साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच जीजा ने साले पर गोली चला दी. फिलहाल, पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची, आदित्य कुमार : जीजा और साले के मस्ती मजाक की कई खबरें आपने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आ रही है. जहां जीजा और साले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जीजा ने आव देखा न ताव अपने साले पर हथियार तान दिया और शाम में दो राउंड फायरिंग भी की. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

29 मई को पारिवारिक विवाद में आरोपी जीजा तल्हा उर्फ साहेब ने हिन्दपीढ़ी थाना अन्तर्गत खेत मोहल्ला में दोपहर के समय अपने साले मो शान के उपर हथियार तान दिया था. फिर उसी शाम करीब 7:30 बजे मो० शान के भाई मो० इरफान पर भी लेक रोड स्थित छाता मस्जिद के सामने गोली चला दिया था, जिसमें मो इरफान बाल-बाल बच गया. गोली चलने की आवाज से वहां भीड़ लगने लगी. यह देख आरोपी जीजा तल्हा वहां से हिन्दपीढ़ी थाना की ओर भाग गया.

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

घटना के अगले दिन 30 मई को आरोपी तल्हा देशी कट्टा लेकर बड़ा तालाब छठ घाट, दुर्गा मंदिर के पास घुम रहा था, जिसकी सूचना एसएसपी रांची को मिली. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी को वहां से पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया और पुलिस ने जब्त कर लिया.

हथियार बरामद

बताया जा रहा है कि आरोपी तल्हा उर्फ शाहेब के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में डेलीमार्केट थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद गिरफ्तार तल्हा उर्फ शाहेब से पूछताछ करने पर बताया कि इसने छाता मस्जिद के पास मो. इरफान के उपर फायरिंग की और शिवाजी चौक, हिन्दपीढ़ी होते हुए बड़ा तालाब की ओर भाग गया. इस दौरान आरोपी ने एक हथियार बड़ा तालाब में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने दूसरा हथियार बरामद कर लिया.

Also Read: रांची के तनवीर ने यश बनकर बिहार की मॉडल को फंसाया, महिला ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel