21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में राहुल दुबे गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 2 अपराधियों को लगी गोली, 4 हथियारबंद गिरफ्तार

Encounter in Ranchi: एक कार में हथियार के साथ कोकड़े पुल के पास पकड़े गये एक अपराधी का नाम अतीश दास है और दूसरे की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 8 पिस्तौल के साथ कई कारतूस बरामद किये गये हैं.

Encounter in Ranchi| रातू (रांची), चंद्रशेखर उपाध्याय : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार तड़के पुलिस की राहुल दुबे गैंग से मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल हुए हैं. 4 हथियारबंद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीन पुष्कर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल हुए. बाद में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

कोकड़े टांड़ के पास हुई मुठभेड़

मुठभेड़ रातू थाना क्षेत्र में पार्क इम्बु रेस्टोरेंट के समीप रातू-ठाकुरगांव रोड पर कोकड़े टांड़ के पास शुक्रवार तड़के 3:30 बजे के करीब हुई. मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों का इलाज रिम्स में कराया जा रहा है. घायल अपराधियों की पहचान भुरकुंडा के साजन अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी एवं अमित कुमार पिता दिनेश कुमार के रूप में हुई है.

8 पस्तौल के साथ कई कारतूस हुए हैं बरामद

एक कार में हथियार के साथ कोकड़े पुल के पास पकड़े गये एक अपराधी का नाम अतीश दास है और दूसरे की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 8 पिस्तौल के साथ कई कारतूस बरामद किये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Encounter in Ranchi: रांची एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना

रांची के एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस सूचना पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम कोकड़े टांड़ के पास मुस्तैद थी. तभी बाईक पर सवार 2 अपराधी तेजी से ठाकुरगांव की ओर आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उधर से पुलिस जिप पर फायरिंग शुरू कर दी गयी.

Encounter In Ranchi Jharkhand
अपराधियों की ओर से हुई गोलीबारी में क्षतिग्रस्त पुलिस की जीप. फोटो : प्रभात खबर

2 बदमाशों ने पुलिस पर चलायी 25 गोलियां

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकल सवार 2 बदमाशों ने पुलिस पर पिस्तौल से 25 बार गोली चलायी और भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों को खदेड़ना शुरू कर दिया. अपराधी बाईक से खेत की ओर जाने लगे, लेकिन रास्ता ब्लॉक होने के कारण खेत में ही मुठभेड़ शुरू हो गयी. जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Encounter In Ranchi Jharkhand Crime News Today
मुठभेड़ के बाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम. फोटो : प्रभात खबर

बोलेरो कार से हथियार के साथ 2 गिरफ्तार

अपराधियों ने बताया कि उनके कुछ साथी उनके इंतजार में आगे खड़े हैं. उनकी निशानदेही पर एक बोलेरो कार में हथियार के साथ 2 अन्य अपराधी भी धर दबोचे गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राजेश रंजन एवं एसपी ग्रामीण प्रवीण पुष्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मौके पर फॉरेंसिक साइंस की टीम जांच में जुटी है.

Encounter In Ranchi Ratu Jharkhand Crime News Today
मुठभेड़ में शामिल पुलिस के अधिकारी और जवान. फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग से 2 नवंबर को शुरू होगा कुड़मी आंदोलन, रांची के मोरहाबादी मैदान में महारैली 11 जनवरी को

43 साल रुका काम डेढ़ महीने में पूरा, 26 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत हो गयी 1800 करोड़ रुपए

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर, डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण

अक्टूबर में जमकर हुई बारिश, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel