21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elephant Rampage: गुस्से में हैं गजराज, झारखंड में चार लोगों को मार डाला, तीन घायल

Elephant Rampage: झारखंड के गुमला और सिमडेगा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. गुमला में जहां हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिमडेगा में भी गजराज गुस्से में दिखे. यहां भी उन्होंने आतंक मचाया. दो लोगों को कुचलकर मार डाला.

Elephant Rampage: रांची-झारखंड में गजराज गुस्से में हैं. इनके आतंक से लोगों में दहशत है. गुमला और सिमडेगा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इनके हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही आर्थिक सहायता दी गयी.

गुमला में दो को पटककर मार डाला


गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव में हाथियों ने दो लोगों को पटककर मार डाला, जबकि तीन ग्रामीण हो गए. मृतकों में देवगांव चापाटोली निवासी ख्रीस्टोफर एक्का (60 वर्ष) और तेतरटोली निवासी हेमावती देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में बारडीह निवासी इमिल बा (55 वर्ष), उसकी पत्नी क्लारा बा (45 वर्ष) और देवगांव चापाटोली निवासी अजय मिंज (40 वर्ष) शामिल हैं.

मृतक के परिजनों को दी गयी 10 हजार सहायता राशि


सिमडेगा जिले के बानो में हाथी ने एक महिला समेत दो लोगों को कुचल कर मार डाला. पहली घटना महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुइरगी डेबो टोली गांव की है. घर के बाहर रात में सोए विकास ओहदार को हाथियों ने रौंद कर मार डाला. घटना की जानकारी सुबह परिजनों और ग्रामीणों को हुई. वार्ड सदस्य संदीप समद और बेड़ाइरगी मुखिया हेलेना कंडुलना को दी गयी. इसके बाद थाना और वन विभाग को सूचना दी गयी. मृतक के परिजनों को तत्कल सहायता राशि के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए.

जंगल में महिला को कुचलकर मार डाला


सिमडेगा की दूसरी घटना बानो थाना क्षेत्र की पबुड़ा पंचायत के जमांग गांव की है, जहां हाथी ने 45 वर्षीया महिला को कुचल कर मार डाला. महिला की पहचान सिबरिया लुगुन के रूप में हुई है. मृतका सुबह महुआ चुनने गयी थी. इसी बीच महिला का हाथी से आमना-सामना हो गया और हाथी ने कुचलकर डाला. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल सहायता राशि के रूप में 10 हजार दिया.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: खाते में नहीं आए हैं मंईयां सम्मान के पैसे तो कर लें ये छोटा सा काम, रांची डीसी ने कर दिया क्लियर

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel