12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के टॉप 332 स्कूलों की सूची में झारखंड के 24 विद्यालय शामिल, जानें कौन किस स्थान पर

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने वर्ष 2021-22 के लिए देश भर के 332 निजी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है. जिसमें झारखंड के 24 स्कूल शामिल है. रांची के 6 विद्यालय इस सूची में शामिल है.

रांची : एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने सी-फोर्स के सहयोग से वर्ष 2021-22 के लिए देश भर के 332 निजी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में एक भी सरकारी स्कूल शामिल नहीं हैं. इसका कारण सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं और शिक्षकों की कमी बतायी जाती है. विभिन्न श्रेणी के आधार पर जारी की गयी इस रैंकिंग में को-एजुकेशन की श्रेणी में झारखंड के 24 स्कूलों को जगह दी गयी है. इसमें रांची के छह स्कूल शामिल हैं.

डीपीएस रांची देश भर के को-एजुकेशन स्कूलों में 61वें स्थान पर है, जबकि टॉप 250 स्कूलों में रांची के पांच स्कूल शामिल हैं. जेवीएम श्यामली को 134वां, संत थॉमस स्कूल को 145वां, डीएवी बरियातू को 187वां, डीएवी कपिलदेव को 209वां और संत एंथोनी स्कूल को 222वां रैंक हासिल हुआ हैं.

बीते वर्ष की तुलना में राज्य के सभी स्कूलों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. उधर, टॉप 100 रैंकिंग में डीपीएस रांची के अलावा डीपीएस बोकारो 62वें, लोयला स्कूल जमशेदपुर 87वें और चिन्मया विद्यालय बोकारो स्टील सिटी 99वें स्थान पर हैं. इसके अलावा 101 से 332वें रैंक तक जमशेदपुर के चार, धनबाद के दो, देवघर से एक, बोकारो व हजारीबाग से तीन-तीन और पूर्वी सिंहभूम से एक स्कूल ने रैंकिंग हासिल की हैं. स्कोर कार्ड में स्कूलों को 14 बिंदुओं पर 100 -100 अंक तय थे.

वीमेंस कॉलेज रांची और मारवाड़ी कॉलेज ने संत जेवियर्स को छोड़ा पीछे :

उच्च शिक्षा की स्थिति पर कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी रैंकिंग दी गयी है. सरकारी ऑटोनोमस कॉलेज के टॉप 55 कॉलेज में रांची वीमेंस कॉलेज को 48वां रैंक और मारवाड़ी कॉलेज रांची को 51वां रैंक हासिल हुआ है. वहीं, इस श्रेणी में जमशेदपुर विमेंस कॉलेज को 47वां रैंक मिला है.

प्राइवेट ऑटोनोमस कॉलेज की रैंकिंग में संत जेवियर्स कॉलेज को 90वां रैंक, निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की श्रेणी में बीआइटी मेसरा को 11वां रैंक, सरकारी यूनिवर्सिटी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड को 99वां रैंक, निजी बिजनेस स्कूल्स में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर ने देशभर में दूसरा रैंक हासिल किया है. वहीं, बैचलर इन आर्किटेक्चर (बी आर्क) की पढ़ाई के लिए टॉप 10 संस्थान में बीआइटी मेसरा को छठा रैंक दिया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें