15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयलांचल में दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पिपरवार कोयलांचल में सोमवार को सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पंडाल खोल दिये गये.

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में सोमवार को सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पंडाल खोल दिये गये. अब श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अराधना कर सकेंगे. क्षेत्र की सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल बचरा का जीएम संजीव कुमार द्वारा उद्घाटन के बाद नव पत्रिका का प्रवेश कराया गया. इसके तुरंत बाद पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. पूरा पंडाल मां दुर्गा के जयघोष से गूंज उठा. इस अवसर पर जीएम ने मेला का भी उद्घाटन कर पूरे परिसर का जायजा लिया. उन्होंने पूजा कमेटी व एसीसी सदस्यों के साथ ड्रैगन ट्रेन व झूले का भी आनंद लिया. इधर, नवरात्र की सप्तमी तिथि मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का आह्वान कर उनकी पूजा की गयी. राय, पुरानी राय, राय कोलियरी, बेंती व बहेरा में पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इससे पूर्व परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. निकटवर्ती नदी सपही, दामोदर व गरही से जल कलश में भर कर पूजा पंडाल में लाया गया. बचरा मेला में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. लोग अपने जरूरत के सामान खरीद रहे हैं और झूले का आनंद ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार पूजा कमेटी द्वारा मंगलवार की रात ऑरकेस्ट्रा, बुधवार की रात ब्रह्मकुमारी का भक्ति जागरण व गुरुवार को नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. गुरुवार को ही विजयादशमी के अवसर पर स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगण में रावण का पुतला दहन किया जायेगा.

परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी

बचरा मेला में उमड़ी भीड़, झूला का मजा ले रहे हैंं लोग

जगह-जगह ऑरकेस्ट्रा का आयोजन, भक्ति जागरण में जुटे लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel