21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से खुलेंगे पूजा पंडालों के पट, बकरी बाजार समेत कई पंडालों का उद्घाटन शुक्रवार को

Durga Puja Pandal Ranchi: राजधानी रांची के भव्य दुर्गा पूजा पंडालों का कल गुरुवार से आप दीदार कर सकेंगे. कल से पूजा पंडालों के पट खुलने शुरू हो जायेंगे. हालांकि अधिकतर पंडालों के पट 26 सितंबर को खुलेंगे.

Durga Puja Pandal Ranchi: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से पूजा समितियों की मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद समितियां दिन-रात मेहनत कर समय पर पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी में जुटी हैं. कारीगर भी पंडालों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. कल गुरुवार से अलग-अलग पूजा पंडालों के पट खुलने भी शुरू हो जायेंगे.

कल राज्यपाल करेंगे पंडाल का उद्घाटन

कल, 25 सितंबर को महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ का पट खुलेगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कल शाम 6 बजे पंडाल का उद्घाटन करेंगे. वहीं 26 सितंबर को रांची के कई प्रमुख पूजा पंडालों का उदघाटन किया जायेगा. इनमें ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति बालकृष्णा स्कूल, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति मेन रोड और रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पंडाल उद्घाटन का समय

  • भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को शाम 5 बजे होगा. इस बार विशेष रूप से नारी शक्ति को सम्मान देते हुए 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रूप में आमंत्रित कर पूजन कर उदघाटन किया जायेगा.
  • ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, बंगला स्कूल के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर की शाम 7 बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री करेंगे.
  • ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, बालकृष्णा स्कूल पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और प्राचार्या दिव्या सिंह 26 सितंबर की शाम 7 बजे करेंगे.
  • चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड के पंडाल का भी उद्घाटन 26 सितंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.
  • रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर शाम 6:30 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Maiya Balwan Yojana: झारखंड स्थापना दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, शुरू होगी मुख्यमंत्री मंईया बलवान योजना

झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Cabinet: आज कैबिनेट की बैठक, सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का आ सकता है प्रस्ताव

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel