Durga Puja Pandal Ranchi: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से पूजा समितियों की मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद समितियां दिन-रात मेहनत कर समय पर पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी में जुटी हैं. कारीगर भी पंडालों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. कल गुरुवार से अलग-अलग पूजा पंडालों के पट खुलने भी शुरू हो जायेंगे.
कल राज्यपाल करेंगे पंडाल का उद्घाटन
कल, 25 सितंबर को महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ का पट खुलेगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कल शाम 6 बजे पंडाल का उद्घाटन करेंगे. वहीं 26 सितंबर को रांची के कई प्रमुख पूजा पंडालों का उदघाटन किया जायेगा. इनमें ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति बालकृष्णा स्कूल, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति मेन रोड और रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति शामिल हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पंडाल उद्घाटन का समय
- भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को शाम 5 बजे होगा. इस बार विशेष रूप से नारी शक्ति को सम्मान देते हुए 31 छोटी कन्याओं को दुर्गा रूप में आमंत्रित कर पूजन कर उदघाटन किया जायेगा.
- ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, बंगला स्कूल के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर की शाम 7 बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री करेंगे.
- ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, बालकृष्णा स्कूल पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और प्राचार्या दिव्या सिंह 26 सितंबर की शाम 7 बजे करेंगे.
- चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड के पंडाल का भी उद्घाटन 26 सितंबर को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.
- रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर शाम 6:30 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Cabinet: आज कैबिनेट की बैठक, सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का आ सकता है प्रस्ताव

