Jharkhand Cabinet: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. कैबिनेट की यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. बैठक में सभी विभागों के मंत्री शामिल होंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने गुरुवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी.
कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आज इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. संभावना है कि सारंडा जंगल को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने का प्रस्ताव आ सकता है. कल मंगलवार की देर रात तक वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी. मालूम हो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बार सख्त आदेश दिया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पिछली बार 67 प्रस्तावों को मिली थी मंजूरी
इससे पूर्व 2 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें झारखंड राज्य विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग के गठन के लिए कार्य नियमावली समेत कुल 67 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. साथ ही दिवंगत शिबू सोरेन के मोरहाबादी आवास को रूपी सोरेन (गुरुजी की पत्नी एवं सीएम हेमंत सोरेन की मां) के नाम पर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी थी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Leopard in Ranchi Video: रांची की घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम

