16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSPMU News: डीएसपीएमयू के नागपुरी विभाग में समारोह का आयोजन, होनहार छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

DSPMU News: डीएसपीएमयू के नागपुरी विभाग में स्वागत सह विदाई समारोह के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. जनजातीय एवमं क्षेत्रीय विभाग के समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को गुरु-शिष्य परंपरा के निर्वहन का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों का सम्मान जरूरी है. इस मौके पर नेट/जेआरएफ पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

DSPMU News: रांची-डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के नागपुरी विभाग के तत्वावधान में बीए और एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह, बीए और एमए पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जनजातीय एवमं क्षेत्रीय विभाग के समन्वयक डॉ विनोद कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नेट/जेआरएफ पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

शिक्षकों का सम्मान जरूरी-डॉ विनोद कुमार

नागपुरी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने गुरु और शिष्य के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों का सम्मान करना अतिआवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने यूजीसी द्वारा नेट/जेआरएफ में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए सत्य प्रकाश सिन्हा, इन न्यायिक पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

इन्हें किया गया सम्मानित


नागपुरी विभाग की ओर से यूजीसी जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी रोशन कुमार(99.70 परसेंटाइल), सुजीत कुमार बैठा (98.84), मनोहर भगत, फुलो कुमारी, रकीब अंसारी, धीरज नायक, संजय कुमार और नेट क्वालिफाइड संदीप साहू, नितेश कुमार महतो, माया कुमारी, अमरजीत लोहरा, सुभाष गोप, रवि उरांव, सागर मिंज, सुमन कुमारी, शोएब अंसारी, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, कुलदीप बैठा, सोनी लिंडा, पूनम कुमारी, मनीषा सैमुर्गा, अंशु कुमारी को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर ये थे मौजूद


इस अवसर पर विभाग की डॉ मालती वागीशा लकड़ा, डॉ मनोज कच्छप, डॉ युगेश प्रजापति, सजंय कुमार साहू, पन्नालाल महतो, सुशीला कुमारी, स्टेला टोप्पो, फुलो कुमारी, देवेन्द्र महतो, सुभाष गोप, सुजीत बैठा, संदीप कुमार, रानी कुमारी एवं अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: इंसास राइफल साफ करने के दौरान चली गोली, हवलदार की मौत, गुमला के रहनेवाले थे बारगी उरांव

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel