Dream 11: रांची-ड्रीम 11 से रातोंरात सपने सच हो रहे हैं. झारखंड के कुछ युवा अपने सपने सच कर चुके हैं. उन्होंने ड्रीम 11 के लिए टीम बनायी और बड़ी रकम जीत ली. देखते ही देखते वे करोड़पति बन गए. कभी जीवन के लिए संघर्ष करने पर मजबूर थे, लेकिन यकायक उनके बैंक खाते में धन वर्षा हो गयी. गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा के युवकों ने ड्रीम 11 में बाजी मारकर अपनी लाइफ चेंज कर ली. इन तमाम सच्चाई के बावजूद ये खेल जोखिमभरा है. करोड़पति बनने के लालच में बड़ा नुकसान हो सकता है. सोच-विचार कर ही खेलें.
Dream 11: चतरा के शाहिद और रिजवान की ऐसे चमकी किस्मत
झारखंड के चतरा जिले के दो युवक ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुके हैं. दर्जी मोहम्मद शाहिद और ड्राइवर मोहम्मद रिजवान की किस्मत 49 रुपए से बदल चुकी है. शाहिद ने जहां 2025 में तीन करोड़ रुपए जीत लिए, वहीं रिजवान ने 2024 में एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. चतरा शहर के कुरैशी मोहल्ले के रिजवान की किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तीसरे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में जीत के बाद चमक गयी थी. चतरा शहर के दर्जी बिगहा के शाहिद ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
Dream 11: हजारीबाग के सोनू कुमार की भी चमक गयी थी किस्मत
हजारीबाग जिले का सोनू कुमार भी कभी कुक था. दिल्ली में जीवन संघर्ष कर रहा था. ड्रीम 11 से उसकी किस्मत चमक गयी. 2023 में उसने टीम बनायी और एक करोड़ रुपए जीत लिए. वह टाटीझरिया प्रखंड की भराजो पंचायत के करमाटांड़ का रहनेवाला है. वह महज आठवीं पास है. लंबे समय तक वह टीम बनाकर खेलता रहा और जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
Dream 11: गिरिडीह के कुंदन कुमार मोदी भी बन चुके हैं करोड़पति
वर्ष 2023 में ड्रीम 11 से कुंदन कुमार मोदी के भी सपने सच हो गए थे. वे भी रातोंरात करोड़पति बन गए थे. सिर्फ 49 रुपए लगाकर उन्होंने अपनी लाइफ चेंज कर ली थी. लंबे समय से वह ड्रीम 11 में टीम बना रहे थे. उस दिन उन्होंने पांच टीम बनायी थी. इनमें एक नंबर की टीम से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी और एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. वे गिरिडीह जिले के गावां के रहनेवाले हैं.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति
Dream 11: खेलने से पहले बरतें सावधानी
ड्रीम 11 से लोग करोड़पति बन चुके हैं, लेकिन आगाह करते हैं कि ये जोखिमभरा खेल है. हमेशा सोच-समझकर ही खेलें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. लालच में पैसे डूब सकते हैं. बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़