रांची. नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखंड (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को मोरहाबादी में जय भीम पदयात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से हुआ. इसमें राज्यभर के 600 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे. उन्होंने जीवन भर वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने का कार्य किया. ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा युवा शक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला
नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. सेवानिवृत्त आइएएस व भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशासक अनिल कुमार सिंह व विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं अतिथियों ने संविधान की शपथ ली. विधायक सीपी सिंह सहित सभी अतिथियों व युवाओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया. पदयात्रा में एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं ), एनएसएस एवं युवा मंडलों से जुड़े सदस्य ने हाथों में बैनर एवं तख्तियां लेकर सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान सहित चित्रकला प्रतियोगिता के सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन कुमार, गौरव कुमार,चार्ल्स बोडरा, अभिक रंजन ठाकुर आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

