रातू.
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के सफल संचालन में कई स्वयंसेवी संगठनों व समाजसेवी ने तन, मन व धन से सहयोग किया. समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने रातू चट्टी में शिविर लगाकर छठ व्रतियों के बीच पीतल के सूप, प्रसाद व अर्घ के लिए दूध का वितरण किया. उन्होंने गेतलसूद से ढांक पार्टी मंगाकर व्रतियों का खूब मनोरंजन व स्वागत किया. रौनियार वैश्य समाज रातू के द्वारा व्रतियों के बीच प्रसाद, दूध, पानी व सुबह में चाय का वितरण किया गया. मौके पर हरि साहू, अंबिका प्रसाद, रामू गुप्ता, शिवपूजन साहू, राजेश प्रसाद, बिनोद गुप्ता, रवि गुप्ता, लालजी साहू, रामप्रसाद गुप्ता, अमित गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा साईं स्वयं सेवी संस्था, देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति तिलता व शिवशंकर परिवार की ओर से भी सूप, फल, दूध व जल का वितरण किया गया. मौके पर बैजनाथ साहू, बैजू सोनी, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर चौबे, मुकेश बैठा, राजू राज, शिवम बड़ाइक, बिट्टू वर्मा, सुब्रतो सिंह, विवेक सिंह, अतुल राज ठाकुर, राहुल दयाल, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

