प्रतिनिधि, पिपरवार.
टंडवा प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से बहेरा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत मुखिया रेखा कुमारी ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया. इसमें प्रखंड के विभिन्न विभागों के द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये. शिविर में ग्रामीणों द्वारा जाति, आवासीय, आय व जन्म प्रमाण पत्र, मइंया सम्मान योजना, अबुआ आवास, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित 200 से अधिक आवेदन दिये गये. कुछ आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष आवेदनों पर कार्रवाई के लिए प्रखंड कार्यालय अग्रसारित किया गया. मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उनकी मलेरिया, टीवी, नेत्र, मधुमेह, एनसीडी आदि जांच की गयी. जरूरतमंद मरीजों को दवायें व आवश्यक परामर्श दिया गया. मौके पर पंसस बंसती देवी, वार्ड सदस्य पंकज कुमार दास, सोनी कुमारी, प्रमिला टाना भगत, पंचायत सेवक उषा कुमारी, जेई विकास कुमार, इंद्र कुमार, ऑपरेटर पंकज कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, जल सहिया अंजू देवी, अनिषा मिंज, सेविका लीला देवी, प्रतिमा देवी, सुधा देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

