36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : ताइवान-भारत के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

ताइपे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कोलकाता की अधिकारी चेन वी ने झारखंड चेंबर के साथ की बैठक. बताया गया कि ताइवान से कई उत्पादों का पूरे विश्व में निर्यात हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. ताइपे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कोलकाता की अधिकारी चेन वी ने रांची प्रवास के दौरान गुरुवार को झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों के साथ चेंबर भवन में बैठक की. बैठक में संभावित व्यवसायिक क्षेत्रों को खोजने, ताइवान-भारत के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत बनाने और पूर्वी भारत के भीतर भारतीय बाजार की खोज पर चर्चा की गयी. इस दौरान झारखंड की अर्थव्यवस्था और विकास की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई और सुझावों का आदान-प्रदान किया गया. चेन वी ने ताइवान और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग पर चर्चा करते हुए निर्यात होनेवाले उत्पादों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ताइवान से डाइटरी सप्लीमेंट, हेल्थ फूड, हेयर केयर प्रोडक्ट, इंडस्ट्रियल मशीनरी व मेडिकल डिवाइस का निर्यात पूरे विश्व में हो रहा है.

विचार साझा किये

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने झारखंड से निर्यात होनेवाले उत्पादों और पूर्वी भारत में निवेश की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किये. महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने झारखंड और ताइवान के बीच बाइलेटरल ट्रेड बढ़ाने, आयात-निर्यात की संभावनाओं को समझने के उद्देश्य से विभिन्न सेक्टर के व्यापार उद्योग से जुड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ ताइवान दौरा करने की भी बात कही. ताइपे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अधिकारियों के आमंत्रण पर जल्द ही झारखंड चेंबर द्वारा ताइवान का व्यावसायिक दौरा करने की सहमति दी गयी. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल व एमएसएमइ उप समिति के चेयरमैन विवेक टिबड़ेवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel