रांची. विधायक सरयू राय ने बुधवार को बाघमारा विधायक व धनबाद से भाजपा विधायक ढुलू महतो पर बड़ा आरोप लगाया है. श्री राय ने आरोप लगाया है कि बाघमारा के लेदीडुमर गांव में (मौजा संख्या 116) के किसानों की 50 एकड़ से अधिक रैयती जमीन और इससे अधिक सरकारी जमीन ढुलू महतो का कब्जा है. श्री राय ने कहा कि ढुलू महतो का परिवार जब बिहार के नवादा जिला से चिटाही और आसपास के गांवों में आकर बसा उसके पहले से ये किसान वहां रह रहे हैं. विधायक श्री राय ने बताया कि भुक्तभोगी किसानों ने उन्हें पत्र लिख कर अपनी पीड़ा बतायी है. किसानों ने उन्हें बताया कि इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त और राज्यपाल को वर्ष 2022 में ही पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. किसानों ने बताया है कि पूरी जमीन की घेराबंदी कर दी गयी है. घेराबंदी के अंदर पुना महतो सेवा संस्थान के बैनर तले, कौशल विकास केंद्र चल रहा है. चहारदीवारी के भीतर गांव का सार्वजनिक मंदिर भी है. श्री राय ने कहा कि जब किसान अपना हक मांगते हैं, तो उनको धमकी दी जाती है. किसानों को झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है. श्री राय ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों का पुस्तैनी हनुमान मंदिर, सरकारी तालाब, सरकारी चापाकल, सरकारी जमीन तथा कतिपय आदिवासी जमीन को भी अपने कब्जे में कर लिया है. विधायक श्री राय ने कहा कि कुछ लोग डर से सामने नहीं आते हैं. लेकिन उनके पास वैसे किसानों के दस्तावेज भी हैं, जिनकी जमीन पर कब्जा हुआ है.
लेटेस्ट वीडियो
ढुलू महतो ने किसानों की 50 एकड़ से अधिक जमीन पर किया है कब्जा : सरयू राय
सरयू राय ने आरोप लगाया है कि बाघमारा के लेदीडुमर गांव में (मौजा संख्या 116) के किसानों की 50 एकड़ से अधिक रैयती जमीन और इससे अधिक सरकारी जमीन ढुलू महतो का कब्जा है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Jharkhand News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
