बेड़ो.
मुख्यालय स्थित महादानी मंदिर परिसर में दुर्गा मंदिर समेत पाकलमेड़ी, तुको, खत्रीखटंगा, घाघरा, ईटा चिल्द्री, दिघीया व मुरतो गांवों में शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर पंडाल व दुर्गा मंदिर में स्थापित मां भगवती के आठवें रूप मां महागौरी की उपासना की गयी. बेड़ो दुर्गाबाड़ी में पुजारी सुबल देवघरिया के नेतृत्व में यजमान साधन कुमार राय व नितेश देवघरिया ने पूरे विधि-विधान से बंगला पद्धति से मां महागौरी की पूजा की गयी. रामचरितमानस, नवाह्न परायण पाठ, मां दुर्गा पूजन महाष्टमी पर भक्ति गीत की गूंज व भगवती की पूजन तथा आरती से माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं महाअष्टमी के अवसर पर दोपहर 1.44 बजे के संधि बलि दी गयी. नवमी की शाम डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया है. विजयादशमी के दिन दुर्गा पंडाल में सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेलेंगी. पाकमेड़ी दुर्गा पूजा स्थल पर विजयादशमी की शाम पायल ग्रुप का नागपुरी जागरण होगा. महादानी मैदान में आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जायेगा.बेड़ो, 1 बेड़ो में लगी लंबी कतार.
-2 पाकमेड़ी में पूजा करते श्रद्धालु.
-3 तुको में संधि बली देते श्रद्धलु.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

