रांची. गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी ने बकाया भुगतान को लेकर पेयजल एवं आपूर्ति विभाग को पत्र लिखा है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2004 में लटमा पंप को चलाने के लिए एचइसी की ओर से बिजली की आपूर्ति की गयी थी. जिसके बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है, जो 14.45 करोड़ रुपये था. विलंब भुगतान की राशि जोड़ने के बाद यह 107 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं जलापूर्ति विभाग ने एचइसी को जनवरी 2025 तक लगभग 68.38 करोड़ भुगतान करने को कहा था. इस पर एचइसी की ओर से पत्र लिख कर बताया गया है कि विभाग पर ही एचइसी का करीब 39 करोड़ रुपये बकाया है. जिसका जल्द से जल्द भुगतान किया जाये.
दुकानदारों को भी किराया भुगतान को लेकर देगा नोटिस
एचइसी आवासीय परिसर में करीब एक हजार से अधिक दुकानों को प्रबंधन ने आवंटित किया है. उन आवंटित दुकानदारों पर करोड़ों रुपये किराया बकाया है. प्रबंधन इन दुकानदारों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने का नोटिस देगा. मालूम हो कि प्रबंधन ने पिछले दिनों किराया में बढ़ोतरी की थी. जिसके तहत प्लॉट आवंटित दुकानों के किराये में छह गुना बढ़ोतरी की गयी थी. वर्ष 2018 में प्लॉट वाली दुकानों का किराया 40 पैसे प्रतिवर्ग फीट था, जिसे 2.22 रुपये प्रति वर्गफीट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है