Shibu Soren: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो ने झारखंड की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मूर्ति लगाने की मांग की. उन्होंने कहा मैं सरकार से मांग करता हूं कि गुरूजी, बिनोद बिहारी महतो, शिवा महतो, निर्मल महतो जैसे वीर सपूतों की मूर्ति हो पारसनाथ की चोटी पर लगायी जाये.
दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग
सदन में पौड़ेयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने दिशोम गुरु को भारत रत्न देने के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की भी मांग की. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि गुरु जी की संघर्ष गाथा और उनकी जीवनी को राज्य के बच्चों को स्कूलों में पढ़ाया जाये. स्कूलों के पाठ्यक्रम में दिशोम गुरु की जीवनी को शामिल किया जाये.
मै चाहता हूँ पारसनाथ के सबसे ऊँची चोटी पर एक Statue Of Revolution बनाया जाय जिसमे गुरूजी, बिनोद बिहारी महतो, कॉमरेड A K रॉय, शिवा महतो, निर्मल महतो जैसे विरों की मूर्ति हो, मै सरकार से ये माँग करता हूँ।@JLKMJHARKHAND @HemantSorenJMM @JmmJharkhand pic.twitter.com/tepQrOgn9G
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) August 22, 2025
इसे भी पढ़ें
Good News: रांची में भी चलेगी मेट्रो रेल! प्रक्रिया तेज, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
Jharkhand Monsoon Session: सदन में पेश हुआ 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट
त्योहार से पहले ट्रेनों में टिकट फुल, फ्लाइट का किराया आसमान पर, देखिए लिस्ट

