रांची. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने झारखंड के आदिवासी समुदाय की ओर से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को स्मार पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि 24 साल में कई सरकारों के आने के बाद भी आज तक राज्य में न तो पेसा की नियमावली बन सकी और न ही इसे लागू किया जा सका.
किसी भी राज्यपाल ने कोई प्रतिवेदन नहीं सौंपा
स्मार पत्र में कहा गया है कि झारखंड के 24 में 14 जिले संविधान के अनुच्छेद 244(1) के तहत पांचवीं अनुसूची में आते हैं. राज्यपाल आदिवासियों के मामले में कस्टोडियन की भूमिका में हैं. राज्यपाल को प्रतिवर्ष अनुसूची क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में राष्ट्रपति को प्रतिवेदन देना है, लेकिन अभी तक किसी भी राज्यपाल ने कोई प्रतिवेदन नहीं सौंपा है. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि झारखंड में पेसा कानून 1996 की नियमावली बनाने और उसे लागू करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देना चाहिए. इसके अलावा जल्दी ही राज्य में ट्राइबल एडवायजरी काउंसिल का गठन भी होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है