रांची. बंगाल की खाड़ी में बन रहे डीप डिप्रेशन का असर झारखंड में दिखने लगा है. आकाश में बादल छा गये हैं. 28 से 31 अक्तूबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश होने का अनुमान है. राज्य में तूफान की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है डीप डिप्रेशन
फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. 28 अक्तूबर को यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इस दिन इसका केंद्र मछलीपट्टम, किलंगपट्टम और काकीनाडा आंध्रप्रदेश के पास रहने का अनुमान है. इस समय तूफान की अधिकतम सीमा 90 से 100 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 28 अक्तूबर से ही मौसम में व्यापक असर दिख सकता है. 28 अक्तूबर को सबसे अधिक असर दक्षिणी जिलों में होगा. 29 अक्तूबर को दक्षिणी जिलों के साथ-साथ संताल परगना में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 30 अक्तूबर को पलामू प्रमंडल, मध्य हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 31 अक्तूबर को सबसे अधिक असर संताल परगना के साथ-साथ गिरिडीह और धनबाद में पड़ सकता है. एक नवंबर से मौसम के मिजाज सुधर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

