9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुंडू में कोल कंपनियों के प्रवेश का विरोध करने का निर्णय

बुंडू कोल ब्लॉक से माइनिंग प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कोयला कंपनियों के आगमन की सूचना पर शनिवार को ग्रामीण परेशान हो गये.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

बुंडू कोल ब्लॉक से माइनिंग प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कोयला कंपनियों के आगमन की सूचना पर शनिवार को ग्रामीण परेशान हो गये. मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने बुंडू राजा गोसाई में मुखिया तुलसी तुरी की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें कोयला कंपनी आरएमएस माइनिंग व बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के बुंडू, कोले व लोहरसा में आने पर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में बताया गया कि माइनिंग प्रारंभ होने से उक्त गांवों के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. बताया गया कि आसपास जहां भी माइनिंग हुआ है, वहां के लोग परेशान हैं. गांव की जल, जंगल व जमीन उजड़ गये हैं. नदी-झरने विलुप्त हो गये हैं. यदि यहां भी कोयला उत्खनन कार्य होता है तो क्षेत्र में प्रदूषण व जल संकट उत्पन्न हो जायेगा. ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा. खेती योग्य भूमि के नष्ट होने से बेरोजगारी बढ़ेगी. ग्रामीणों ने प्रस्ताव पारित कर गांव की जमीन व वनभूमि का सर्वे या अधिग्रहण का विरोध करने का निर्णय लिया. बैठक में उक्त कंपनियों को उनके गांवों में प्रवेश करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. संचालन पंसस रंजीत कुमार ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, जितेंद्र साहू, उमेश यादव, मैनेजर साह, विश्वनाथ गंझू, अरुण साह, संतोष यादव, विनोद शर्मा, शिव शंकर साहू, उपवन कुमार, गणेश साह, अर्जुन यादव, सुरेंद्र साह, गणेश बंसल, विक्की साह, मोहन करमाली, ईश्वर राम, पवन गंझू, प्रमोद यादव, नागेश्वर यादव, कृष्णा तुरी, लालदेव तुरी, राजू तुरी, सुरेश राम, भोला यादव, मदन साह, अशोक साहू, रंजीत यादव, विनोद यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel