प्रतिनिधि, रातू.
दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर राजपुत्री माधुरी मंजरी की अध्यक्षता में रातू राजमहल में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के सभी पूजा समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार रखे. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने सदस्यों से दुर्गा पूजा महोत्सव में हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने का अनुरोध किया. उन्होंने सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों पर कड़ी निगरानी रखने व अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील भी की. पूजा पंडालों में तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने, पूजा समितियां को निजी वाेलेंटियर तैनात करने व पंडालों में सीसीटीवी लगाने की भी अपील की. कहा कि पूजा पंडालों व सार्वजनिक चौक-चौराहों पर सादे वर्दी में महिला व पुरुष बल के जवान तैनात किये जायेंगे. बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख रियाजुल अंसारी, पृथ्वी नाथ शाहदेव, महावीर विश्वकर्मा, शिवपूजन साहू, राजकुमार वर्मन, शमीम मंसूरी, हजारी प्रसाद, शिवचरण कुशवाहा, संजीव तिवारी, परमेश्वर गोप, लक्ष्मी नारायण भगत, अतुल राज ठाकुर समेत सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रातू राजमहल के प्रबंधक दामोदर नाथ मिश्रा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

