10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : देबुका हॉस्पिटल रांची में डेंटल केयर यूनिट शुरू, मरीजों को मिलेगी विशेष सुविधा

लालपुर स्थित देबुका हॉस्पिटल में अब दांत के मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों से होगा. इसको लेकर गुरुवार को डेंटल केयर यूनिट का उदघाटन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया.

रांची. लालपुर स्थित देबुका हॉस्पिटल में अब दांत के मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों से होगा. इसको लेकर गुरुवार को डेंटल केयर यूनिट का उदघाटन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि यह नर्सिंग होम अब हॉस्पिटल बन गया है. अब दांत के मरीजों का बेहतर उपकरणों के जरिये इलाज होगा. देबुका हॉस्पिटल में प्रोफेशनली से ज्यादा परिवार का भाव दिखता है. उन्होंने कहा कि देबुका परिवार से मेरा ही नहीं बल्कि माता-पिता का भी संबंध रहा है. लंबे समय से देबुका परिवार आसपास के क्षेत्रों में राज कर रहा है. उन्होंने कहा कि डेंटल यूनिट शुरू होने से दंतरोग विशेषज्ञ डॉ पार्थ पारितोष की भूमिका बढ़ जाती है. श्री महतो ने देबुका परिवार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यहां नि:शुल्क नर्सिंग ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही स्टाइपेंड भी दी जा रही है. इससे गरीब परिवार के बच्चे-बच्चियों को काफी लाभ होगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेखा देबुका ने किया.

सेवा सबसे बड़ा धर्म

विशिष्ट अतिथि प्रोवेंशियल फादर अजित खेस ने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है और यह काम देबुका परिवार बेहतर तरीके से कर रहा है. पूरा परिवार लोगों के जीवन को संवारने में जुटा हुआ है, जो अच्छी बात है. मरीज को ऐसा माहौल मिले, जिससे चिकित्सक से मिलने के बाद आधा मर्ज खत्म हो जाये, वैसा ही माहौल यहां है.

37 वर्षों से लोगों के बीच सेवारत है अस्पताल

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एसपी देबुका ने कहा कि यह हॉस्पिटल 37 वर्षों से लोगों के बीच सेवा दे रहा है. इतने वर्षों में हॉस्पिटल का मकसद और उद्देश्य दोनों बढ़ा है. दांत के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराना प्राथमिकता होगी. डॉ देबुका ने बताया कि हमने नि:शुल्क नर्सिंग ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी है. साथ ही नर्सिंग ट्रेनरों को स्टाइपेंड भी दिया जा रहा है. यह पहला ऐसा संस्थान है, जहां ऐसी व्यवस्था है.

लोगों की सेवा पहली प्राथमिकता

डॉ एकांश देबुका ने भी अपनी बातेें रखीं. उन्होंने अपने उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. मेरी इच्छा है कि चिकित्सा सेवा में रांची का नाम पूरे देश के मानचित्र पर आये.

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में मांडू विधायक निर्मल महतो, डॉ देवशरण भगत, आरके तिवारी, दीपक लोहिया, प्रभात खबर के इडी आरके दत्ता, डॉ सुमन दुबे, डॉ अमिताभ, डॉ अर्चना पाठक, गिरिजा नर्सिंग कॉलेज के निदेशक नमन ठाकुर, ऋषभ मेहता, संजय मेहता, डॉ मुकुंद मेहता आदि उपस्थित थे.

डेंटल यूनिट में क्या है सुविधा

दंतरोग विशेषज्ञ डॉ पार्थ पारितोष ने डेंटल केयर यूनिट में मशीनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यहां इंट्रा ओरल कैमरा लगाया गया है, जिसके जरिये सभी दांतों को मरीज भी खुद देख सकेंगे. वहीं, यहां डिजिटल एक्स-रे के कारण मरीज को एक मिनट में रिपोर्ट मिल जायेगी. यही नहीं, रोट्री मशीन के माध्यम से रूट केनाल ट्रीटमेंट भी हो सकेगा. साथ ही अल्ट्रासोनिक मशीन भी लायी गयी है, जिसके जरिये मुंह की गंदगी को साफ किया जाता है. इस डेंटल केयर यूनिट में डॉ पार्थ के अलावा उनकी पत्नी डॉ नित्या तिवारी भी सेवा दे रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel