रांची. धुमसा टोली निवासी अनिल देमता ने अपने भाई मनीष देमता की दुर्घटना में हुई मौत को लेकर चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. इन्होंने पुलिस को बताया कि घटना चार मार्च की सुबह करीब 10.30 बजे की है. इनके घर के समीप बालमोहन नायक द्वारा घर का निर्माण कराया जा रहा था. यहां पर ट्रक चालक एक ट्रक में बालू लोड कर गिराने के लिए आया था. इसी दौरान मनीष देमता अपने घर जा रहा था. लेकिन ट्रक चालक बैक साइड से बालू गिराने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने मनीष देमता को कुचल दिया. ट्रक का चक्का चढ़ जाने की वजह से मनीष देमता का कमर से लेकर पैर तक का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक बिना बालू अनलोड किये ही वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है