रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात मार्च 2025 को आयोजित होनेवाले 38वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के शामिल होने के लिए अॉनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब विद्यार्थी 18 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
समारोह में स्नातकोत्तर परीक्षा एवं पीएचडी/डी लिट/डीएससी परीक्षा के परीक्षाफल का प्रकाशन एक फरवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच हुआ हो तथा वे उत्तीर्ण हुए हों. वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद ही वे समारोह में उपस्थित हो कर उपाधि/गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकते हैं. इस समारोह में टॉपरों के बीच 77 गोल्ड मेडल का वितरण किया जायेगा. आवेदन रांची विवि के वेबसाइट (http//ranchiuniversity.ac.in) पर कर सकते हैं. विद्यार्थी वेबसाइट पर एग्जामिनेशन पोर्टल पर 38वां दीक्षांत समारोह 2025 पर क्लिक कर आवेदन अप्लाइ कर सकते हैं. समारोह की आयोजन मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप पर होगा. जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे. समारोह में लगभग आठ हजार विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.इग्नू का दीक्षांत समारोह पांच को
रांची. इदिया गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह पांच मार्च 2025 को होगा. मुख्य कार्यक्रम इग्नू के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में होगा. जबकि रांची सहित देश के 39 क्षेत्रीय केंद्र में भी इसका आयोजन होगा. इग्नू के रांची स्थित क्षेत्रीय केंद्र में इस समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें दिसंबर 2023 अौर जून 2024 में उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी 25 फरवरी 2025 तक इग्नू के वेबसाइट से अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी को 600 रुपये का भुगतान करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है