13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों को स्पॉन्सरशीप का लाभ दिलाता है डालसा : कपिलदेव

जस्टीस - ऑन-व्हील मोबाइल वैन टूर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, सोनाहातू जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान मे शुक्रवार को प्रखंड के हारीन पंचायत भवन में जस्टीस – ऑन-व्हील मोबाइल वैन टूर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी रामेश्वर चौधरी और कपिलदेव प्रसाद केशरी ने लोगों को स्पॉन्सरशीप की जानकारी दी. किन्हें और कैसे स्पॉन्सरशीप का लाभ मिलता है, इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने व फॉर्म भरने के बारे में बताया गया. किसे विधिक सेवा मिलती है. विधिक सेवा के हकदार कौन हैं व महिलाओं व बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से किस प्रकार की सहायता मुहैया करायी जाती है, कि जानकारी लोगों को दी गयी. वहीं मोटर वाहन दुर्घटना में मुआवजा प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी. बाल विवाह, बाल मजदूरी, शिक्षा के अधिकार और इसके प्रोविजन को लेकर चर्चा की गयी. दुष्कर्म पीड़िता को प्राप्त होनेवाले मुआवजा के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावे होनेवाले बाल विवाह व चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बताया गया कि दिनांक 22.02.2025 को वादकारी व्यवहार न्यायालय, रांची में अपने वादों का निस्तारण निःशुल्क करा सकते हैं. आठ मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी लोगों को दी गयी. जागरूकता कार्यक्रम में पीएलवी ने कानून संबंधी पुस्तिका, पम्पलेट व लीफलेट का वितरण किया. इस अवसर पर पीएलवी कपिलदेव प्रसाद केसरी, रामेश्वर चौधरी, कुमारी इंदुबाला कुमारी, आशीकराज महतो, भोलानाथ महतो, आरती कुमारी, रूपनारायण मुंडा व अन्य उपस्थित थे. फोटो 1. कार्यक्रम में जानकारी देते झालसा के अधिकारी व उपस्थित ग्रामीण़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel