वरीय संवाददाता, रांची. साइबर अपराधियों ने हेयर ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर एडवांस हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के निदेशक सह चिकित्सक रंजीत कुमार से 36 हजार रुपये ठग लिये. घटना को लेकर उन्होंने एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 12 फरवरी को किसी ने उनके व्हाट्सऐप पर कॉल कर हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क किया था. फोन करने वाले ने कहा कि मैं अग्रिम पांच हजार रुपये एडवांस के रूप में ट्रांसफर कर देता हूं. इसके बाद चिकित्सक के एकाउंट में 40,990 रुपये जमा होने से संबंधित मैसेज आया. लेकिन चिकित्सक ने इस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया कि मैसेज बैंक से आया है या कहीं और से. इसके बाद फोन करने वाले ने चिकित्सक को फिर से फोन कर कहा कि मैंने आपको गलती से ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर दिया है. आप मुझे 36,000 रुपये वापस ट्रांसफर कर दीजिए. इसके बाद रंजीत कुमार ने अपने सेंटर की चिकित्सक डॉ कुमारी आकांक्षा को गूगल पे के जरिये 36 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा. इस घटना के बाद चिकित्सक ने जब अपना एकाउंट चेक किया, तब उन्हें पता चला कि उनके बैंक एकाउंट में कोई पैसे ट्रांसफर ही नहीं हुए थे. साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर 36 हजार रुपये ठग लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है